जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गृहस्वामी सोते रहे बाहर, खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों के आभूषण हुए चोरी

इसके बाद बक्सा तोड़कर उसमें रखे गए हजारों रुपए के नाथिया, मांगटीका, अंगूठी, सिकड़ी, पायल, बिछिया सहित कई सोने व चांदी के आभूषण चोरी करके चल दिए। 
 

पीछे के रास्ते से घर में घुसे चोर

दरवाजा बंद करके खाली घर में की चोरी

मौके पर पहुंचकर कोतवाल ने की जांच पड़ताल

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज पुर गांव में बीती रात चोरों ने कैलाश राय के घर में चोरी करते हुए बहु तथा बिटिया के आभूषण चोरी कर लिये। जब सुबह गृह स्वामी कैलाश राय जागे तो घर का दरवाजा खोलने लगे, तो दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह घर में घुसे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद चोरी की खबर की तत्काल सूचना सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दिया।

theft in Chaturbhujpur

 जानकारी के अनुसार कैलाश राय घर के बाहर दूसरे कमरे में सोए थे और उनके बहु का ऑपरेशन सूरत में हुआ था और बेटा बक्सर गया था, जिससे घर खाली था। शायद यह बात चोरों को पता थी। तभी मौका पाकर चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में घुसकर और सामने वाले दरवाजे को अंदर से साड़ी से बांधकर बंद कर दिया। इसके बाद बक्सा तोड़कर उसमें रखे गए हजारों रुपए के नाथिया, मांगटीका, अंगूठी, सिकड़ी, पायल, बिछिया सहित कई सोने व चांदी के आभूषण चोरी करके चल दिए। 

theft in Chaturbhujpur

हालांकि चोरी की सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली अनिल पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले में जांच की कार्यवाही शुरू की और कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

theft in Chaturbhujpur
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*