गृहस्वामी सोते रहे बाहर, खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों के आभूषण हुए चोरी
पीछे के रास्ते से घर में घुसे चोर
दरवाजा बंद करके खाली घर में की चोरी
मौके पर पहुंचकर कोतवाल ने की जांच पड़ताल
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज पुर गांव में बीती रात चोरों ने कैलाश राय के घर में चोरी करते हुए बहु तथा बिटिया के आभूषण चोरी कर लिये। जब सुबह गृह स्वामी कैलाश राय जागे तो घर का दरवाजा खोलने लगे, तो दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह घर में घुसे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद चोरी की खबर की तत्काल सूचना सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दिया।
जानकारी के अनुसार कैलाश राय घर के बाहर दूसरे कमरे में सोए थे और उनके बहु का ऑपरेशन सूरत में हुआ था और बेटा बक्सर गया था, जिससे घर खाली था। शायद यह बात चोरों को पता थी। तभी मौका पाकर चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में घुसकर और सामने वाले दरवाजे को अंदर से साड़ी से बांधकर बंद कर दिया। इसके बाद बक्सा तोड़कर उसमें रखे गए हजारों रुपए के नाथिया, मांगटीका, अंगूठी, सिकड़ी, पायल, बिछिया सहित कई सोने व चांदी के आभूषण चोरी करके चल दिए।
हालांकि चोरी की सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली अनिल पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले में जांच की कार्यवाही शुरू की और कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*