चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के असवरिया गांव में रविवार की रात चोरों ने मुन्ना मौर्या के मकान से ताला तोड़कर नगदी सहित डेढ़ लाख के जेवरात, मोबाइल, साइकिल पर हाथ साफ कर भाग निकले।
लोगों की सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। भुक्तभोगी को इसकी जानकारी रविवार तब हुई जब घर के अंदर गया और घर का ताला टूटा व सम्मान बिखरा देखा।
पीड़ित ने बताया कि उसके घर से दो अंगूठी, मंगलसूत्र,सुई-धागा, मोबाइल, साईकिल व दस हजार नगद सहित काफी सामान चोरों ने लूट ले गये।
इस संबंध में धानापुर कोतवाली के प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की बात पता चली है। मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*