जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बढ़वलडीह गांव में चोरी, नकदी सहित लाखों का माल गायब

जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा टूटा देख हैरान हो गया। घर के आलमारी और बाक्स में रखा तीस हजार रूपया नगदी सहित करीब दो लाख से अधिक के आभूषण लेकर चोर चंपत हो गए।
 

लालबहादुर गुप्ता के घर चोरी

नकदी और लाखों के आभूषण पर हाथ साफ

पुलिस ने नहीं दर्ज किया है मुकदमा

चंदौली जिले के बढ़वलडीह गांव में हौसलाबुलंद चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने लालबहादुर गुप्ता के घर में घुसकर तीस हजार नकदी और लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वहीं घटना संज्ञान में आने के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। परन्तु अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसको लेकर लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार बढ़वलडीह गांव के लालबहादुर अपने परिवार के साथ उड़ीसा प्रांत में रहता है। जहां वह चार पहिया वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। लाल बहादुर गुप्ता को दो पुत्र और एक पुत्री है। वह बेटी की शादी को लेकर तैयारी में जुटा हुआ था। लेकिन जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा टूटा देख हैरान हो गया। घर के आलमारी और बाक्स में रखा तीस हजार रूपया नगदी सहित करीब दो लाख से अधिक के आभूषण लेकर चोर चंपत हो गए।

ग्रामीण इलाके में पुलिस गस्त की मांग
घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद थाने बुलाया। जहां पीड़ित की ओर से तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं के बढ़ने से लोग काफी भयभीत दिख रहे हैं। साथ ही रात्रि में ग्रामीण इलाके में पुलिस के द्वारा गस्त करने की भी मांग कर रहे है। एसआई मोहन प्रसाद ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पीड़ित को बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*