चोरों ने चटकाया मुर्गी फार्म का ताला, इन्वर्टर, बैट्री व स्टेब्लाइज़र पर हाथ किया साफ
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने तत्काल डायल-112 के सिपाहियों को मौके पर भेज कर मामले की जानकारी प्राप्त की और बलुआ थाना क्षेत्र की पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बलुआ थाना क्षेत्र के इटवां गांव का मामला
लगातार चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत
पुलिस अभी तक नही कर सकी खुलासा
पुलिस के रात्रि गस्त पर उठ रहे सवाल
चंदौली के बलुआ थाना इलाके के इटवां गांव में हौसलबुलंद चोरों ने बीती रात मुर्गा फार्म को निशाना बनाया और वहां से इन्वर्टर, बैटरी और स्टेब्लाइजर चोरी कर लिया है। इस लगातार चोरी की घटना ने गांव में दहशत फैला दी है। इससे पहले भी इसी गांव में चोरों ने कई घरों में चोरी की थी, जिसका अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने तत्काल डायल-112 के सिपाहियों को मौके पर भेज कर मामले की जानकारी प्राप्त की और बलुआ थाना क्षेत्र की पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित रवि प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनके मुर्गा फार्म पर चोरी की घटना बीती रात में हुई है, जिसमें इन्वर्टर, बैटरी और स्टेब्लाइजर चोरी कर लिया गया है। इससे पहले भी चोरों ने गांव के कई घरों में चोरी की है और इसका कोई खुलासा नहीं हो सका है, जिससे चोरों का हौसला बुलंद है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गस्त केवल खानापूर्ति है। वह अपराधियों पर नकेल कसने में असफल रही है। पुलिस के लोग केवल गाड़ियों में बैठकर घूमते हैं या सड़क किनारे गाड़ी खड़ा करके गप लड़ाते नजर आया करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*