बीयर की दुकान में चोरों ने किया साफ किया हाथ, चोरी की घटनाओं से व्यापारी परेशान
चोरों के आतंक से आम जनता परेशान
पुलिस प्रशासन जांच की केवल करता है खानापूर्ति
दी जा रही है आश्वासन की घुट्टी
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी मारूफपुर अन्तर्गत टांडाकला बाजार में स्थित लाइसेंसी ठंडी बीयर की दुकान से बीते शुक्रवार की देर रात को पीछे का दरवाजा तोड़कर चार पेटी बीयर सहित 6000 नकदी को चोर उठा ले गये। सेल्समैन की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मारूफपुर दीपक पाल ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
बताया जा रहा है कि टांडाकला बाजार में पिंकी सिंह के नाम से लाइसेंसी बीयर की दुकान है। जिसपर रामगढ निवासी मन्नू यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। बीते शुक्रवार को प्रतिदिन की भांति देर शाम को दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह जब दुकान पर आया तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ देखकर सन्न हो गया। दुकान में जाकर देखा तो चार पेटी बीयर व गल्ले में से 6000 रूपये गायब थे। जिसकी सूचना सेल्समैन ने चौकी इंचार्ज मारूफपुर दीपक पाल को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे की जांच करने की बात कही तो सेल्समैन ने कहा कि उसे कोड याद नहीं है। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्यवाई का भरोसा देते हुए पुलिसकर्मी मौक से चले गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*