भाजपा विधायक कैलाश खरवार के गांव में चोरी, भाजपा के जिला महामंत्री के घर से लाखों का माल गायब
चोरों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम
सैयदराजा के बाद एक और भाजपा नेता को बनाया निशाना
जानिए क्या क्या हुआ है गायब
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बीकापुर के साराडीह गांव में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने नगदी सहित लगभग लाखों रूपये के गहने से हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर चकिया कोतवाली में दिया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी की विधायक कैलाश खरवार आचार्य का गांव है। उसी गांव के रहने वाले भाजपा के ही जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के घर चोरों ने बुधवार की रात में पीछे का दीवार फांदकर घर में घुस गए और एक कमरे में परिवार के साथ शो रहे भाजपा जिला महामंत्री के भाई जनार्दन सिंह के कमरे को बाहर से बंद करके दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए के कीमती सोने के जेवर चुरा ले गए।
चोरी गए चार पीस सोने का हार, 4 जोड़ी सोने की चूड़ी,1 जोड़ी सोने का कंगन, दो पीस सोने का मंगलसूत्र, 10 पीस सोने की अंगूठी, दो पीस सोने की नथिया, एक पीस मांग टीका, झुमका पांच जोड़ी, बाली 1 जोड़ी, सोने का टॉप्स 2 जोड़ी, चांदी की पैजनी 1 जोड़ी तथा ₹28000 नगदी से हाथ साफ कर दिया।
इसी बीच खटखटाहट की आवाज सुनकर एक कमरे में सो रहे दंपत्ति जाग गए। लेकिन बाहर से दरवाजा बंद रहने के कारण वह कमरे से निकल नहीं पाए। दरवाजा बंद रहने की सूचना जनार्दन सिंह ने अपने छोटे भाई शमशेर सिंह को फोन करके बताया। जिसके बाद पड़ोस के लड़के दीवाल के रास्ते घर में जाकर के दरवाजा खोलो तो देखा गया कि उत्तर तरफ के एक कमरे का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में रखा अलमारी के कुछ सामान बिखरे पड़े हुए थे। अलमारी चेक किया तो उसका लॉक टूटा हुआ था और सारे जेवर और नगदी रुपए गायब थे।
जिस पर रात में ही भुक्तभोगी द्वारा पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में चोरी हुए कमरे का बारीकी पूर्वक निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी। जबकि भुक्तभोगी जनार्दन सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना का खुलासा किए जाने का मांग किया है।
वहीं विधायक के गांव में पार्टी के जिला महामंत्री के घर चोरी की बड़ी घटना घटित होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। जबकि पुलिस क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। अब देखना है कि विधायक के गांव तथा भाजपा के जिला महामंत्री के घर हुई चोरी के घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस कितना सक्रियता दिखाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*