जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में कपड़े की दुकान के काउंटर से चोरी, चोरों ने उड़ा दिए 76 हजार

इस दौरान दुकान के पीछे का दीवाल फांदकर चोर दूसरे मंजिल के ऊपर लगे टीन सेट को हटाकर छत पर सीढी के रास्ते दुकान में चले आए और काउंटर में रखा 76 हजार लेकर चलते बने।
 

 लेवा इलिया मार्ग पर स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर खोजे जा रहे हैं चोर

पीछे का दीवाल फांदकर दुकान में घुसे थे चोर 

 चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित लेवा इलिया मार्ग पर स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने काउंटर में रखा 76 हजार नगद पार कर दिया। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने आए दुकान मालिक बबलू इराकी को हुई तो वह पुलिस को सूचना दिए। मौके पर आई पुलिस ने घटना का मौका मुआयना कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Theft in Clothes Shop

  विदित हो कि चकिया नगर पंचायत निवासी बबलू इराकी के कपड़े की दुकान इलिया कस्बा में है। दिन भर के दुकानदारी का 76 हजार वह काउंटर में रखकर रोज की भांति रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस दौरान दुकान के पीछे का दीवाल फांदकर चोर दूसरे मंजिल के ऊपर लगे टीन सेट को हटाकर छत पर सीढी के रास्ते दुकान में चले आए और काउंटर में रखा 76 हजार लेकर चलते बने। सुबह दुकान खोलने आए दुकानदार बबलू इराकी ने देखा तो काउंटर ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे रुपए गायब थे जबकि दुकान का सारा सामान उसी तरह पड़ा हुआ था। जिस पर दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर आये कस्बा चौकी इंचार्ज देवेंद्र साहू ने मौका मुआयना किया।

Theft in Clothes Shop

   प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कपड़े की दुकान में काउंटर से चोरी हुए रुपए के मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Theft in Clothes Shop

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*