जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में 3 दिन बाद फिर हुई चोरी, नगदी सहित लाखों के जेवरात गायब

मौके पर आई पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से रात के दौरान ही गांव के बाहर चारों तरफ खोजबीन की गई। जिस पर एक नाले में चोरी गया बॉक्स बरामद किया गया।
 

इलिया इलाके में चोरों का हौसला बुलंद

ताबड़तोड़ चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत

पुलिस की नहीं दिख रही है हनक

 चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत कलानी गांव में रविवार की रात चोरों ने राजन पटेल का घर खंगाल दिया। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों तथा 112 नंबर पुलिस के सहयोग से खोजबीन में गांव के बाहर सिवान में स्थित एक नाला से गायब बड़ा बॉक्स बरामद किया गया। जबकि बॉक्स के अंदर बैग में रखा गहना, पर्स में रखा 25 हजार नगद तथा कीमती कपड़े से भरा बैग गायब रहा। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

   बताते चलें कि रविवार की रात राजन पटेल का पूरा परिवार छत के ऊपर सो रहा था मकान के पीछे कुंडी के सहारे बंद दरवाजा को खोलकर चोर घर में घुस गए और एक कमरे में रखे बड़ा बॉक्स, कीमती कपड़े से भरा हैंडबैग तथा नगद रुपए रखे पर्स को लेकर मकान के पीछे के रास्ते से सिवान में चले गए। जहां एक नाले के पास बॉक्स के ताला को तोड़कर उसमें बैग से भरकर रखें गहने तथा कपड़े से भरा हैंडबैग पर्स में रखे 25 हजार नकदी लेकर चंपत हो गए।

 रात्रि में लगभग डेढ बजे गृह स्वामी की पत्नी छत से नीचे घर में आई जहां पीछे का दरवाजा खुला देखा तो घरवालों को जानकारी दी। देखा तो मकान में रखा बाक्स, अटैची, बैग सब गायब था। जिस पर गृहस्वामी राजेश पटेल ने पड़ोस के लोगों को जानकारी दी तथा डायल 112 नंबर को घटना से अवगत कराया। मौके पर आई पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से रात के दौरान ही गांव के बाहर चारों तरफ खोजबीन की गई। जिस पर एक नाले में चोरी गया बॉक्स बरामद किया गया। लेकिन उसमें से 25 हजार नगद रखा पर्स, तीन सोने की सिकड़ी, एक लॉकेट, मंगलसूत्र, नथिया, मांग टीका, कुंडल, सुई धागा, तीन नथुनी, सात जोड़ा पायल भरा बैग तथा कीमती कपड़े भरा हैंडबैग गायब रहा। गृहस्वामी के अनुसार लगभग ढाई लाख के जेवरात और 25 नगदी चोरों के हाथ लगा होने की बात बताई गई है। भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है।

   विदित हो कि मालदह गांव में भी तीन दिन पूर्व इसी तरह चोरी की घटना घटित हुई थी ताबड़तोड़ चोरी की घटना घटित होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। चोरी के घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की मामले की छानबीन की जा रही है शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*