जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में हो रही है नाकामयाब, ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटना, लोगों में दहशत का माहौल

इस मामले में भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने का मांग किया है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी कस्बा में चोरों ने एक सीएससी केंद्र तथा एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को निशाना बना चुके हैं।
 

 चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित पतेरी मोड़ के समीप सोमारू गुप्ता के परचून की दुकान में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने दुकान के पीछे लगे खिड़की तोड़कर नगदी सहित किराना के हजारों रुपए की सामग्री पार कर दिया। सुबह दुकान खोलने पर अंदर की स्थिति देखकर दुकानदार भौचक्का रह गया। जिस पर भुक्तभोगी ने तत्काल स्थानीय पुलिस तथा 112 नंबर को फोन करके घटना की सूचना दी। घंटों देर से पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
   

बताते चलें कि इलिया कस्बा निवासी सोमारू गुप्ता का किराना का दुकान इलिया चकिया मार्ग पर स्थित पतेरी मोड़ के समीप है। रोज की भांति रविवार की रात वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। मौका का लाभ पाकर चोरों ने दुकान के पीछे खिड़की के सरिया को काटकर दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गए और काउंटर में रखे 20 हजार नकदी, सरसों का तेल भरा टीना, सूखा मेवा सहित कई किमती किराना की सामग्री चुरा ले गए। 

इस मामले में भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने का मांग किया है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी कस्बा में चोरों ने एक सीएससी केंद्र तथा एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को निशाना बना चुके हैं। महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार घटित हो रही चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है असुरक्षा की भावना पनपने लगी है।

  वहीं थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि किराना की दुकान में चोरी के घटना की तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*