जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तो दिनदहाड़े चंदौली जिले में होने लगी हैं चोरियां, पुलिस कर रही जांच

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के छितो गांव स्थित जनसेवा केंद्र को दिनदहाड़े चोरों ने शुक्रवार को निशाना बनाया। इस दौरान चोर कैश काउंटर में एक लाख 25 हजार रुपये नकदी के साथ ही 11 हजार रुपये मूल्य का एक मोबाइल चुरा ले गए। घटना की जानकारी होते ही भुक्तभोगी अनिल कुमार यादव ने
 
अब तो दिनदहाड़े चंदौली जिले में होने लगी हैं चोरियां, पुलिस कर रही जांच

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के छितो गांव स्थित जनसेवा केंद्र को दिनदहाड़े चोरों ने शुक्रवार को निशाना बनाया। इस दौरान चोर कैश काउंटर में एक लाख 25 हजार रुपये नकदी के साथ ही 11 हजार रुपये मूल्य का एक मोबाइल चुरा ले गए।

घटना की जानकारी होते ही भुक्तभोगी अनिल कुमार यादव ने तत्काल 112 नंबर डायल किया। फोन नहीं लगने पर वह सीधे कोतवाली पहुंचे और चोरी की घटना की सूचना दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है।

बताते हैं कि अनिल कुमार यादव छितो गांव में हाइवे किनारे स्थित अपने मकान में ही जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं।

शुक्रवार को वह अपने जनसेवा केंद्र पर कामकाज में व्यस्त थे, तभी कुछ काम आ जाने पर अपने पड़ोसी के यहां चले गए। इसी दौरान पहले से घात लगाया चोर दुकान में घुसा और उसने कैश काउंटर में रखा एक लाख 25 हजार रुपये नकदी व 11 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल चुरा लिया। जब अनिल यादव अपने दुकान पर लौटे तो कैश काउंटर खुला देख सन्न रह गए। उन्होंने पाया कि काउंटर में रखा नकदी व पास में पड़ी मोबाइल दोनों गायब है।

इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमें एक युवक नकदी व मोबाइल चोरी करते हुए दिखा। चोरी की इस घटना से आहत अनिल ने सर्वप्रथम 112 नंबर डायल किया, लेकिन नंबर पर सम्पर्क नहीं होने पर सदर कोतवाली पहुंचे और चोरी की सूचना दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस छितो पहुंचकर मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज चेक किया।

दिनदहाड़े भरी आबादी के बीच दुकान में हुई चोरी से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना था कि चोरों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि वे अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

इस बाबत कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*