जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उच्चको ने आभूषण के दूकान से डेढ़ लाख के माल पर किया हाथ साफ

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर मे सोमवार के सांयकाल दो बाइक सवार उच्चको ने स्वर्णकार की दुकान से डेढ लाख के  सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। 

 
आभूषण के दूकान में हुई चोरी 
 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर मे सोमवार के सांयकाल दो बाइक सवार उच्चको ने स्वर्णकार की दुकान से डेढ लाख के  सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। 


दरअसल पूरा मामला सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर स्टेशन रोड में अमन सोनी उर्फ राजा सोनी की आभूषण की दुकान है। जिसमे सोमवार की सायं दो बाइक सवार लोगों ने दुकान पर आभूषण लेने के बहाने 1.5लाख  के माल पर हाथ फेर दिया और सामान लेकर फरार हो गए उचक्का गिरी का शिकार हुए युवक अमन सोनी ने बताया कि जब उन्होंने सामान की मिलान किया तब 30 ग्राम सोने के आभूषण बॉक्स गायब मिले । इन्होंने बताया की एक बाइक सवार पहले से मौजूद था और मेरे दुकान से सामान लेने की बात कर रहा था उसी दौरान दूसरा व्यक्ति भी साथ आया और सामान लेने के बाद पैसे देकर चला गया । उसी समय मेरे आंखों को ओझल करते हुए सोने के बाक्स लेकर गायब हो गया । 


भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर स्थानीय थाने में दी है । वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गयी है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*