जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मां काली मंदिर का मूर्ति खंडित कर, चुरा ले गया आभूषण, गांव में तनाव

मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी है। वहीं मन्दिर में ताला लगवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह अतिप्राचीन मंदिर है। युवक पहले भी ऐसी हरकत गांव के लोगों के साथ कर चुका है।
 

चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

हंगामे के बाद एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है युवक

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में रविवार की रात में गांव के ही एक सिरफिरे युवक ने मां काली की अतिप्राचीन मूर्ति को खंडित कर चढ़ाया गया आभूषण को लेकर फरार हो गया । सुबह जब पुजारी मन्दिर में पूजन अर्चन करने गये मूर्ति गायब व खंडित देख ग्रामीणों को सूचना दिया। ग्रामीणों ने मन्दिर पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी पर भी पहुचकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है।
           theft in kali mandir
बताया जा रहा है कि घनश्यामपुर गांव में मां काली व हनुमान जी करीब 400 वर्ष पुराना मन्दिर है । गांव के एक युवक राजेश उर्फ बब्बू पाठक रविवार की शाम को गांव के ही मन्दिर के पुजारी प्रेम चन्द्र पाल से पूजा करने के लिए चाभी मांगकर ले गया। पुजारी ने उसे चाभी दे दी। देर रात होने पर नहीं आया तो वे घर पर ही सो गये। युवक ने पिछले हिस्से का गेट खोलकर पीछे मां काली की मूर्ति ले जाकर कई हिस्सों में खंडित कर दिया।

theft in kali mandir

लोगों ने बताया कि नवरात्रि में लोगों द्वारा श्रृंगारोत्सव पर चढ़ाया गया गया सोने व चांदी का नथिया, हार आदि सामान ले गया। सुबह तक युवक के न आने पर पुजारी जब मन्दिर में पूजा पाठ करने गये तो गेट खुला देख अंदर गये जहां से मूर्ति व आभूषण गायब थे। पीछे के गेट से बाहर गये तो फुलवारी के पास मूर्ति खंडित देख ग्रामीणों को सूचना दिया। ग्रामीण पहुचकर हंगामा मचाने। युवक को पकड़कर मन्दिर ले आये। तत्काल कैलावर चौकी इंचार्ज को सूचना दिया। वहीं गांव के कुछ लोग पुलिस चौकी पर पहुचकर युवक को गिरफ्तार करने के लिए हंगामा करने लगे।

मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी है। वहीं मन्दिर में ताला लगवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह अतिप्राचीन मंदिर है। युवक पहले भी ऐसी हरकत गांव के लोगों के साथ कर चुका है।

क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय का कहना है कि घनश्यामपुर गांव में स्थित मां काली की मूर्ति गांव के ही दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति द्वारा खंडित किए जाने के मामले में व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। गांव में फिलहाल शांति है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*