जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मां काली के मन्दिर में तीसरी बार हुयी चोरी, पुलिस नहीं करती है मामले में कार्रवाई

एक बार दानपेटी तोड़कर उसमें का सारी दान की रकम चुरा ले गये थे। दूसरी बार की चोरी में मां का घण्टा चुरा ले गये  थे। इस बार भी चोरों ने दान पेटी, घंटा व मां की श्रृंगार की हुई नथिया, मांगटीका चुरा ले गये हैं।
 

काली माता मंदिर से अबकी बार मां का नथियां-मांगटीका चोरी

बलुआ पुलिस के खिलाफ गांव में नाराजगी

पिछली 2 चोरियों का भी नहीं हुआ खुलासा

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र मोहरगंज चौकी अन्तर्गत सुरतापुर गांव के मां काली के मन्दिर लगती रात चोरों ने धावा बोला और मन्दिर में लगे ताले को छोड़कर मां काली का नथियां और मांग टीका चुरा ले गये। इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए मामले में लीपापोती करने वाली पुलिस पर नाराजगी जाहिर की।

Theft in Kali Mata Mandir

वहीं गांव के सन्तोष सिंह का कहना है कि इसके पहले भी दो बार इस मन्दिर में चोरी हो चुकी है । इस मन्दिर में अब तक कुल तीन बार चोरी हो चुकी है। एक बार दानपेटी तोड़कर उसमें का सारी दान की रकम चुरा ले गये थे। दूसरी बार की चोरी में मां का घण्टा चुरा ले गये  थे। इस बार भी चोरों ने दान पेटी, घंटा व मां की श्रृंगार की हुई नथिया, मांगटीका चुरा ले गये हैं।

मौके पर पहुंचे ग्रामवासी नीरज सिंह का कहना है कि चोरी की यह तीसरी घटना है। मन्दिर में  चोरीकी सुचना थाना पर व 112 पर दी जाती है, लेकिन एक का भी आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ। वह थाने से पुछने पर इधर उधर की बात करके भरमा दिया जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*