जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में कामचलाऊ पुलिसिया गस्त की खुली पोल, बजता रहा सायरन चटकते रहे ताले

 वहीं भुक्तभोगी ने बताया कि मेन गेट का ताला जैसे का तैसा बंद रहा। घर में चोर चाहरदीवारी फांद कर घुसे हैं और कमरों की कुंडी तोड अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
 

घर में घुसे हौसला बुलंद चोरों ने उड़ाया माल

लाखों के जेवरातों व नगदी पर किया हाथ साफ

लगातार हो रही हैं चोरी की घटनाएं 
 

चन्दौली जिले के मुग़लसराय कोतवाली थाना अंतर्गत ओगवारे क्षेत्र स्थित एक घर में घुसे हौसला बुलंद चोरों ने लाखों के जेवरातो सहित नगदी पर किया हाथ साफ। जबकि  पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है।


आपको बता दें कि  ओगवारे क्षेत्र निवासी लवकुश यादव के घर में बीती रात घुसे हौसला बुलंद चोरों ने सभी कमरों को अच्छी तरह खंगाला और मौके से लाखों के जेवरातो सहित नगदी लेकर फरार हो गए। इस बाबत भुक्तभोगी द्वारा बताया गया कि हम लोग 19 तारीख को अपने बहन के शादी में गए हुए थे। उसको संपन्न करने के बाद 28 तारीख को हमारे भाई की भी शादी थी। हम लोग उसी में मौजूद रहे और हमारे घर में ताला बंद था । साथ ही बताया कि जब 29 तारीख को आकर देखा तो घर के कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी के ताले वह लॉकर भी खुले रहे। चोरों ने अच्छी तरह पूरे घर को खंगाला।

 वहीं भुक्तभोगी ने बताया कि मेन गेट का ताला जैसे का तैसा बंद रहा। घर में चोर चाहरदीवारी फांद कर घुसे हैं और कमरों की कुंडी तोड अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। भुक्तभोगी की माने तो चोरों द्वारा तीन चेन, चार झुमके, चार बाली, पांच अंगूठी, चार कंगन सहित लगभग 1 किलो चांदी के जेवरात व 50 हज़ार रु नगदी चोरी किया गया है।

इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि इसकी सूचना हमने 112 पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*