जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बार-बार हो रही है विद्यालय में चोरी, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवां प्राथमिक विद्यालय चोरों के लिए चोरी का अड्डा बना हुआ है। एक सप्ताह में तीन-तीन बार विद्यालय में चोरी से शिक्षकों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

 

ओरवां प्राथमिक विद्यालय चोरों के लिए चोरी का अड्डा

तीन-तीन बार विद्यालय में चोरी

शिक्षकों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवां प्राथमिक विद्यालय चोरों के लिए चोरी का अड्डा बना हुआ है। एक सप्ताह में तीन-तीन बार विद्यालय में चोरी से शिक्षकों एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 


आपको बता दें कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओरवां प्राथमिक विद्यालय में लगातार चार बार चोरियां हो चुकी हैं। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि एक सप्ताह में तीन-तीन बार चोरी हो चुकी है। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया, जिससे चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है और चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। 

Theft in Orawan Primary School

बताया जा रहा है कि इसके पहले भी चोर सिलेंडर, कागजात, बर्तन आदि चोरी कर लिए थे। उसके बाद फिर विद्यालय में रखे गए सामग्रियों की चोरी की है। यहाँ तक कागजात फाड़कर रजिस्टर भी फूंक दिये है। आज भी सिलेंडर चोरी कर रहे थे, लेकिन लोगों के जागने के बाद सिलेंडर छोड़कर चोर फरार हो गए, जिसे गैस सिलेंडर बच गया। यही स्थिति रही तो चोरों के डर से विद्यालय में कुछ भी रखना मुनासिब नहीं होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*