जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चन्दौली में लगातार दर्जनों पंचायत भवन पर चोरी की घटना से डरे है प्रधान, कोतवाल बोले-पता नहीं

जनपद में सबसे पहले 24 मार्च को बबुरी थाना अंतर्गत चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कई सामानों पर चोरी कर ली थी, फिर जनपद के चकिया,साहबगंज, नियामताबाद  क्षेत्र में पंचायत भवन पर अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया।
 

चंदौली कोतवाली पुलिस के गले की फांस बने शातिर चोर

थाने में दे रखी है तहरीर

लगातार बढ़ रही चोरियों से  लोगों में दहशत का माहौल

चंदौली जिले के चंदौली सदर थाना डिग्धी पंचायत भवन पर अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर ली। 20 दिन पहले चंदौली कोतवाली अंतर्गत जगदीश सराय हिनौता पंचायत भवन से अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। लेकिन चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है।  वहीं जनपद में दर्जनों पंचायत भवन लगातार बढ़ रही चोरियों से  लोगों में दहशत का माहौल है।

theft in panchayat bhawan

बता दें कि चंदौली जनपद में पंचायत भवन में लगातार बढ़ रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं बुधवार की रात में चंदौली सदर थाना अंतर्गत डिग्धी गांव में पंचायत भवन पर अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर ली। वहीं गांव ने लोगों ने बृहस्पतिवार को सुबह टहलते वक्त देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी।

वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत भवन पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था। इसके चलते चोरों की शिनाख्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि चंदौली सदर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 आपको बता दें कि जनपद में सबसे पहले 24 मार्च को बबुरी थाना अंतर्गत चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कई सामानों पर चोरी कर ली थी, फिर जनपद के चकिया,साहबगंज, नियामताबाद  क्षेत्र में पंचायत भवन पर अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया।

theft in panchayat bhawan

सदर कोतवाली अंतर्गत जगदीश सराय उर्फ हिनौता पंचायत भवन पर 20 दिन पहले अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर ली। लेकिन चंदौली पुलिस की निष्क्रियता यह है कि क्षेत्र के विभिन्न पंचायत भवन में हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे चोरों का मन बढ़ा हुआ है। वहीं एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय बना हुआ है।

हालांकि देखा जाए तो जिस पंचायत भवन पर कैमरा खराब है। उसी पर अज्ञात चोर ढाबा बोल रहे हैं। जबकि ग्राम प्रधान थाने पर जाकर कहते हैं कि पंचायत भवन का कैमरा खराब है। जिससे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। लेकिन बीडीओ साहब को क्षेत्र में जाकर पंचायत भवन का कैमरा तो चेक करना चाहिए। क्योंकि तीन से चार महीने में चोर दर्जनों पंचायत भवन पर चोर निशाना साधा है। वही छोटी-छोटी समस्या पर इनके कर्मचारी को ध्यान देना चाहिए। या फिर डीएम साहब पंचायत भवन का निरीक्षण करें और कैमरा ठीक करवाने में कर्मचारियों की मदद करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*