जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत भवन का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सहित दो बैटरी की हुई चोरी

मौके पर पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की सीडीआर की जांच की गयी तो चोर चोरी करते कैमरे में कैद हो गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। प्रधान ने जांच कर कार्यवाही करने की मांग  किया है। 

 
 

चोर सीसी कैमरे में चोरी करते कैद

 पुलिस फुटेज लेकर कर रही है तलाश

लगातार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में फेल है शहाबगंज पुलिस


 
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव में पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह सबेरे चोरी की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पंचायत भवन पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और ग्राम प्रधान से चोरी की लिखित तहरीर लेकर जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।

Theft in panchayat

गांव के पंचायत भवन का चोरों ने बीती रात ताला तोड़ कर दो बैटरी, इनवर्टर, सीपीयू कम्प्यूटर चुरा लिया। वहीं प्रिंटर व सीसी कैमरा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पंचायत भवन का टूटा ताला देखकर ग्राम प्रधान लालब्ररत पासवान को सूचना दिया। ग्रामप्रधान पंचायत भवन पर पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी लिया। पुलिस को सूचना देने के साथ लिखित तहरीर थाने पर दिया। 

Theft in panchayat

मौके पर पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की सीडीआर की जांच की गयी तो चोर चोरी करते कैमरे में कैद हो गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। प्रधान ने जांच कर कार्यवाही करने की मांग  किया है। 

 ग्रामीणों में पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया है कि एक तरफ पुलिस दिन रात चौकसी व पहरे का दावा करती है। इतनी पुलिस गस्त के बाद भी चोर बिना डर भय के चोरी करने में कैसे सफल हो जा रहे हैं। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*