पंचायत भवन का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सहित दो बैटरी की हुई चोरी
मौके पर पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की सीडीआर की जांच की गयी तो चोर चोरी करते कैमरे में कैद हो गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। प्रधान ने जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।
चोर सीसी कैमरे में चोरी करते कैद
पुलिस फुटेज लेकर कर रही है तलाश
लगातार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में फेल है शहाबगंज पुलिस
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव में पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह सबेरे चोरी की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पंचायत भवन पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और ग्राम प्रधान से चोरी की लिखित तहरीर लेकर जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।
गांव के पंचायत भवन का चोरों ने बीती रात ताला तोड़ कर दो बैटरी, इनवर्टर, सीपीयू कम्प्यूटर चुरा लिया। वहीं प्रिंटर व सीसी कैमरा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पंचायत भवन का टूटा ताला देखकर ग्राम प्रधान लालब्ररत पासवान को सूचना दिया। ग्रामप्रधान पंचायत भवन पर पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी लिया। पुलिस को सूचना देने के साथ लिखित तहरीर थाने पर दिया।
मौके पर पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की सीडीआर की जांच की गयी तो चोर चोरी करते कैमरे में कैद हो गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। प्रधान ने जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।
ग्रामीणों में पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया है कि एक तरफ पुलिस दिन रात चौकसी व पहरे का दावा करती है। इतनी पुलिस गस्त के बाद भी चोर बिना डर भय के चोरी करने में कैसे सफल हो जा रहे हैं। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*