बक्सा का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ
चंदौली जिले के इलिया कस्बा स्थित पारस गुप्ता के घर से बीती रात चोरों ने बक्सा के ताला को तोड़कर नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। गृहस्वामी ने चोरी की घटना के बाबत पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पारस गुप्ता के भतीजे का इंगेजमेंट शनिवार को था जिसके कारण पूरे परिवार के लोग कस्बा स्थित एक लान में इंगेजमेंट समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। मौके का लाभ उठाकर चोर मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में घुसकर बक्सा के लाक को तोड़कर उसमें रखे 11 हजार नगदी, सोने का हार, नथिया, मांग टीका, अंगूठी, चांदी का पैजनी और करधनी को चुरा ले गए। इंगेजमेंट समारोह से रात में वापस आने पर घर के अंदर के हालात को देखकर परिवार के लोग सन्न रह गए। गृहस्वामी ने रविवार की सुबह घटना के बाबत पुलिस को लिखित तहरीर दिया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। घटना की जांच की जा रही है शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*