जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलकर्मी के घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, दस लाख रुपये ले गए चोर

इसी बीच खाली घर देख चोरों ने खिड़की की रॉड तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये उड़ा ले गए। बुधवार की दोपहर में पत्नी किरन सिंह जब घर पहुंची तो खिड़की टूटा देख और दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए।
 

चन्दौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के शास्त्री कालोनी में बुधवार को चोरों ने एक रेलकर्मी के घर को निशाना बनाया और नकदी सहित लगभग दस लाख रुपये उड़ा ले गए। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

Theft
आपको बता दें कि शास्त्री कालोनी में हुई चोरी से आसपास के लोगों में दहशत है। प्लांटडिपो में फीटर वन के पद पर कार्यरत दयाशंकर सिंह शास्त्री कालोनी में क्वार्टर नंबर 901 एबी में अपने परिवार के साथ रहते है। तीन जुलाई को दुर्घटना में दयाशंकर सिंह घायल हो गए और वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती हो गए। पत्नी किरन सिंह उनके साथा अस्पताल में रह रही थी। छोटा बेटा घर पर रहता था। बीते 9 जुलाई को छोटा बेटा किसी काम से अपने गांव औरंगाबाद चला गया और दस जुलाई की सुबह किरन सिंह पति दयाशंकर की देखभाल के लिए अस्पताल चली गई। इसी बीच खाली घर देख चोरों ने खिड़की की रॉड तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये उड़ा ले गए। बुधवार की दोपहर में पत्नी किरन सिंह जब घर पहुंची तो खिड़की टूटा देख और दरवाजा खुला देख उनके होश उड़ गए।

Theft

इस दौरान किरन सिंह ने बताया कि चोरो ने घर में रखे दो चेन, दो जोड़ी झूमका, दो नथिया, मंटिका, चार अंगूठी, दो जोड़ी पायल और एक लाख 20 हजार रुपये नकदी और कुछ बनारसी साड़ी सहित कुल दस लाख रुपये के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*