सबल जलालपुर गांव में लाखों की चोरी, जांच कर रही पुलिस
सबल जलालपुर गांव में लाखों की चोरी
जांच कर रही पुलिस
चंदौली जिले के धीना थाने क्षेत्र के सबल जलालपुर गांव में बीती रात में 10 लाख के गहने सहित अन्य सामान व नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार धीना थाने के अंतर्गत सबलजलालपुर गांव के राजेंद्र सिंह के घर हुई चोरी में चोरों ने 10 लाख के गहने, 10 सूटकेश साड़ी से भरा हुआ व बड़ा बक्शा सहित घर के किचन के भी समान चोर ले गए। चोर गांव के शिवान के पोखरे पर समान ले जाकर कुछ साड़ीयो जलाकर आग भी तापे और सामानों को बक्शा के ताले तोड़ कर ले गए। इस चोरी घटना से परिवार में भय की स्थिति व्याप्त हो गई है।
वहीं इस घटना को रात में अंजाम देने के कारण अब परिवार के लोगों में एकता सत का माहौल छाया हुआ है पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*