जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सबल जलालपुर गांव में लाखों की चोरी, जांच कर रही पुलिस

धीना थाने क्षेत्र के सबल जलालपुर गांव में बीती रात में 10 लाख के गहने सहित अन्य सामान व नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
 

सबल जलालपुर गांव में लाखों की चोरी

जांच कर रही पुलिस

चंदौली जिले के धीना थाने क्षेत्र के सबल जलालपुर गांव में बीती रात में 10 लाख के गहने सहित अन्य सामान व नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
 

 theft in sabal jalalpur village

 जानकारी के अनुसार धीना थाने के अंतर्गत सबलजलालपुर गांव के राजेंद्र सिंह के घर हुई चोरी में चोरों ने 10 लाख के गहने, 10 सूटकेश साड़ी से भरा हुआ व  बड़ा बक्शा सहित  घर के किचन के भी समान चोर ले गए। चोर गांव के शिवान के पोखरे पर समान ले जाकर कुछ साड़ीयो जलाकर आग भी तापे और सामानों को बक्शा के ताले तोड़ कर ले गए। इस  चोरी घटना  से परिवार में भय की स्थिति व्याप्त हो गई है। 
 

 theft in sabal jalalpur village

वहीं इस घटना को रात में अंजाम देने के कारण अब परिवार के लोगों में एकता सत का माहौल छाया हुआ है पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*