जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस रातभर बजाती रही हूटर, हौसलाबुलंद चोरों ने उड़ा दिया लाखों का सरिया

सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि दुकान के सामने रखी गई लगभग 25 कुन्तल छड़ मौके से गायब है।
 

करनौल चौराहे के पास चोरी की घटना

 नकाबपोश बदमाशों की ने की चोरी

 सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़


चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल चौराहे के पास स्थित अर्शी सीमेंट एजेंसी की दुकान से चोरों ने बीती रात 25 कुंतल सरिया ले उड़े। घटना की जानकारी दुकानदार को उस वक्त हुई, जब वह सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे दुकान खोलने पहुंचा। चोरों का हौसला इतना बुलन्द था कि दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे की दिशा को भी बदल दिया। 

बताया जा रहा है कि चोरों ने डंडे से सीसी कैमरे को पहले ऊपर कर दिया था, फिर इत्मीनान से 25 कुंतल सरिया लेकर रफू चक्कर हो गए। दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 112 को दी तथा चोरी की लिखित तहरीर थाने में दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और जांच के लिए मौके पर पहुंची।

theft in shahabganj

 करनौल चौराहे के पास बड़गावां निवासी तनवीर अहमद की अर्शी सीमेंट एजेंसी नाम से दुकान है। प्रतिदिन की तरह रविवार को देरशाम सात बजे के करीब  तनवीर अहमद दुकान बन्द कर घर चला गया। सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि दुकान के सामने रखी गई लगभग 25 कुन्तल छड़ मौके से गायब है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया।चोर दुकान के सामने लगे सीसी कैमरे को ऊपर कर दिए थे तथा चोरों ने अपने चेहरे को भी ढक कर रखा था, ताकि पहचान न हो सके। 

मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया। घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। व्यापारियों ने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं होता है तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी रात में हूटर बजाकर घूमती तो हैं, लेकिन लगता है चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।

थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। चोरी की घटना का शीघ्र घुला कर दिया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*