शिक्षक के घर लाखों रुपए के जेवरात के साथ डेढ़ लाख नगदी की हुई चोरी, मौके से चोरों की मोबाइल हुई बरामद

लक्ष्मणगढ़ गांव में बीती रात चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना
छत के रास्ते घुसे थे चोर
सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख नकदी की हुई चोरी
बलुआ पुलिस जांच में जुटी
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में बीती रात चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर सहायक अध्यापक दिनेश पांडे के घर में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण सहित डेढ़ लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। घर में वृद्ध मां सोई थी जिसका चोरों ने फायदा लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है,जब सुबह दूसरे घर में सोए परिजन आए आए तो चोरी की घटना की जानकारी हुई तत्काल पुलिस को सूचित किया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव के सहायक अध्यापक दिनेश पांडे जो अयोध्या में नौकरी करते हैं अभी उनकी बेटी की शादी बीते 7 मई को थी उसके बाद घर में उनकी बूढ़ी मां अकेली सोई थी बाकी लोग दूसरे मकान में सोए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर घर में घुस गए और कमरे में रखा बक्सा तथा अलमारी को तोड़कर घर में रखे गए सोने के जेवर हार, सिकड़ी,नथिया,, अंगूठी तथा चांदी के पायल आदि आभूषण लाखों रुपए के चोरी कर लिए।

वहीं बिटिया के शादी में कई लोगों के कर्ज देने के लिए बैंक से डेढ़ लाख रूपए निकाल कर रखा गया था उसे भी चोर ले गए। चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद छत से कपड़े बांधकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। जब सुबह परिजन दूसरे मकान पर सोकर घर में आए तो चोरी की घटना की जानकारी ही। घर में चोरों द्वारा एक मोबाइल भी छोड़ी गई है।सूचना के बाद पहुंची पुलिस मोबाइल को लेकर जांच में जुट गई।
इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया है कि लक्ष्मणगढ़ गांव में चोरी हुई है ।चोरी का मुकदमा लिख करके कार्यवाही की जा रही है।मौके से एक मोबाइल भी मिला है जिसका जांच किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*