जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक के घर लाखों रुपए के जेवरात के साथ डेढ़ लाख नगदी की हुई चोरी, मौके से चोरों की मोबाइल हुई बरामद

जब सुबह परिजन दूसरे मकान पर सोकर घर में आए तो चोरी की घटना की जानकारी ही। घर में चोरों द्वारा एक मोबाइल भी छोड़ी गई है।सूचना के बाद पहुंची पुलिस मोबाइल को लेकर जांच में जुट गई।
 

लक्ष्मणगढ़ गांव में बीती रात चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना

छत के रास्ते घुसे थे चोर

सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख नकदी की हुई चोरी

बलुआ पुलिस जांच में जुटी

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में बीती रात चोर पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर सहायक अध्यापक दिनेश पांडे के घर में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण सहित डेढ़ लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। घर में वृद्ध मां सोई थी जिसका चोरों ने फायदा लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है,जब सुबह दूसरे घर में सोए परिजन आए आए तो चोरी की घटना की जानकारी हुई तत्काल पुलिस को सूचित किया।

Theft in Teachers House

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव के सहायक अध्यापक दिनेश पांडे जो अयोध्या में नौकरी करते हैं अभी उनकी बेटी की शादी बीते 7 मई को थी उसके बाद घर में उनकी बूढ़ी मां अकेली सोई थी बाकी लोग दूसरे मकान में सोए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोर  पीछे के रास्ते से छत पर चढ़कर घर में घुस गए और कमरे में रखा बक्सा तथा अलमारी को तोड़कर घर में रखे गए सोने के जेवर हार, सिकड़ी,नथिया,, अंगूठी तथा चांदी के पायल आदि आभूषण लाखों रुपए के चोरी कर लिए।

Theft in Teachers House

वहीं बिटिया के शादी में  कई लोगों के कर्ज देने के लिए बैंक से डेढ़ लाख रूपए निकाल कर रखा गया था उसे भी चोर ले गए। चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद छत से कपड़े बांधकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। जब सुबह परिजन दूसरे मकान पर सोकर घर में आए तो चोरी की घटना की जानकारी ही। घर में चोरों द्वारा एक मोबाइल भी छोड़ी गई है।सूचना के बाद पहुंची पुलिस मोबाइल को लेकर जांच में जुट गई।

Theft in Teachers House

इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया है कि लक्ष्मणगढ़ गांव में चोरी हुई है ।चोरी का मुकदमा लिख करके कार्यवाही की जा रही है।मौके से एक मोबाइल भी मिला  है जिसका जांच किया जा रहा है।

Theft in Teachers House

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*