चंदौली जिले के बलुआ थाना के पलिया (चकई) गांव में बुधवार की शाम चोरों ने दुर्ग मंदिर से माता की सोने की आंख, चांदी का मुकुट व हनुमानजी जी का चांदी के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। देर शाम आरती को पहुंचे ग्रामीणों ने प्रतिमाओं से आभूषण गायब देखे तो सन्न रह गए। सूचना के बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते चोरी की घटनाओं में पर विराम नहीं लग रहा। आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस मौके पर पहुंचती जरूर है लेकिन कुछ नहीं कर पाती। रात्रि गश्त भी नहीं की जा रही है। चोरों का इतना मन बढ़ गया कि दिन दहाड़े मंदिर से माता की सोने की आंख निकाल ली वहीं दो मुकुट चोरी कर ले गए।
सूचना के बाद भी पुलिस का न पहुंचना उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी तीन दिन में चोर नहीं पकड़े गए तो ग्रामीण थाने का घेराव करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*