जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हनुमान जी के मंदिर से सभी देवताओं के मुकुट चोरी, धीना पुलिस ने शुरू की जांच

रैथा गांव के पूरब दक्षिण कोने पर हनुमानजी का मन्दिर हैं। सोमवार को दोपहर में ही चोरों द्बारा हनुमानजी, बिष्णुजी, लक्ष्मीजी तीनों देवताओं का मुकुट व दानपेटी चुरा ले गये।
 

विष्णु भगवान, लक्ष्मीजी के साथ हनुमानजी का मुकुट चोरी

तीनों देवी देवताओं का मुकुट गायब होने पर पहुंची पुलिस

पहले भी हो चुकी है शंकरजी के मंदिर में चोरी

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव स्थित हनुमानजी के मन्दिर में लगा चांदी का मुकुट चोरी हो गया है। यहां रात में चोरों ने सोमवार की रात में लाखों रूपये की कीमत का मुकुट चुरा लिया है।
चोरी की सूचना धीना थानाध्यक्ष को दी गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गयी।

मिली जानकारी के अनुसार  मन्दिर के पुजारी जब जब शाम को  सन्ध्या आरती करने गये तो देखा हनुमान जी का मुकुट, विष्णु जी  का मुकुट गायब था। ऐसी हालत में वे सन्न रह गये। मंदिर में भगवान के मुकुट चोरी की घटना का गांव में पता लगते हीं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों भीड़ इकट्ठा हो गयी।

बताते चलें कि  रैथा गांव के पूरब दक्षिण कोने पर हनुमानजी का मन्दिर हैं। सोमवार को दोपहर में ही चोरों द्बारा हनुमानजी, बिष्णुजी, लक्ष्मीजी तीनों देवताओं का मुकुट व दानपेटी चुरा ले गये। रैथा गांव के  मंदिर से इसी साल शंकर जी के मन्दिर पर लगे इनवर्टर बैट्री भी चोरों ने चुरा लिया था। पर पुलिस आज तक नहीं खोज पाई।

आज एक बार फिर हुयी चोरी पर लिखित सूचना ग्राम वासियों द्वारा धीना पुलिस को दी गयी है।  थाना प्रभारी रमेश कुमार ने अपने हमराहियों के साथ जाकर मौका मुआयना किया है तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द चोर को गिरफ़्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*