जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तिलौरी गांव में हुई चोरी, नकदी समेत लाखों के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में चोरों ने गुरुवार की रात अनिल यादव के घर से नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी।

 
तिलौरी गांव में हुई चोरी
लाखों के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ


चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में चोरों ने गुरुवार की रात अनिल यादव के घर से नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी।


बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में चोरों ने गुरुवार की रात अनिल यादव के घर से नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। अनिल पत्नी के साथ समीपवर्ती सोनहुल गांव में छावनी पर रहते हैं। वे कुछ दिन पूर्व घर में ताला बंदकर छावनी पर चले गए थे। शुक्रवार को मनोरमा का भाई अपनी बहन की विदाई के लिए सोनहुल गांव आया था। मनोरमा पति के साथ तिलौरी स्थित अपने मकान पर आई और घर का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गई। पूरा सामान बिखरा था, आलमारी, बक्से के ताले टूटे थे। 


इस संबंध में अनिल ने बताया कि लगभग तीन लाख के आभूषण व एक हजार नकदी चोरी हो गया। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*