गोदाम का ताला तोड़कर 25 हजार के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
गोदाम का ताला तोड़कर सामान की चोरी
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई डांडी स्थित परचून दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर शनिवार की देर रात चोरों ने लगभग 25 हजार का सामान चुरा लिया।
आप को बता दें कि पीडीडीयू नगर के रविनगर निवासी शिव कुमार अग्रवाल के परचून दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर शनिवार की देर रात चोरों ने लगभग 25 हजार का सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित के अनुसार चोरी की घटना की जानकारी सुबह दुकान पर पहुंचने के बाद हुई।
इस सम्बन्ध में जलीलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*