ससुराल में थी पति की तेरहवीं, चोरों ने विधवा के घर से उड़ा दिया लाखों का माल
घर को सुनसान पाकर विधवा के घर में चोरी
ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया पांच लाख के जेवरात और नगदी
कस्बा नौगढ़ में हुयी घटना की इलाके में चर्चा
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में एक घटना चर्चा का विषय बन गयी। एक ओर जहां बीमारी से पति ने दम तोड़ दिया, बुधवार को ससुराल में ब्राह्मण भोज और तेरहवीं का आयोजन था। इधर चोरों ने कस्बा नौगढ़ स्थित घर को सुनसान पाकर ताला तोड़कर दस हजार नकदी सहित कीमती आभूषण उठा ले गए। चोरी की इस घटना से लोग सकते में है। विधवा के रोने बिलखने की आवाज सुनकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है।
गहिला गांव निवासी नंद लाल यादव प्राथमिक विद्यालय बटौवां में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था। पिछले दिनों उसकी लंबी बीमारी के बाद वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। इसके बाद से उसका परिवार कस्बा नौगढ़ से गहिला गांव रहने लगा। घर को सुनसान पाकर बुधवार की रात चोरों ने विधवा रीता के घर को निशाना बनाकर चोर आभूषण और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी देते हुए रीता ने बताया कि पति के तेरहवीं संस्कार के लिए अपनी ससुराल के गांव गहिला गई हुई थी। बुधवार को तेरहवीं थी। बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे रीता घर आई तो टूटा हुआ ताला और घर के अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गई। चोरी की घटना की सूचना पर पड़ोसी जुट गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रीता के अनुसार बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार नकदी और जरूरी कागजात के साथ बैग में रखा लगभग पांच लाख का जेवरात के साथ अनाज भी उठा ले गए हैं।
विधवा रीता पत्नी स्वर्गीय नन्दलाल यादव का बाघी गांव में बीआरसी के पास मकान है। पुश्तैनी मकान और खेत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गहिला गांव में है। विधवा के पति स्व. नंदलाल 13 दिन पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
बताया जा रहा है कि सुबह तेरहवीं का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब परिवार के साथ अपने घर आई तो देखा ताला और हुक टूटा हुआ मिला एवं दरवाजा खुला हुआ था। बैग में रखा कमर की करधनी, दोनों पैर का चांदी का छाड़ा, चांदी की हाथ की मेंहंदी, दो चांदी का कड़ा , दो सोने की अंगूठी, एक झुमका और एक टप्स सोने का, एक सोने का लॉकेट, कमर की पेटी, पासबुक, आधार कार्ड एवं जरूरी कागजात ले गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*