अब तो जिले में घूम रहे हैं मुर्गा-चोर, हिंगुतरगढ़ गांव से 800 मुर्गे चोरी
पोल्ट्री फार्म से मुर्गों के चोरी होने की घटना
अनिल सिंह के पोल्ट्री फार्म से गायब हुए 800 मुर्गे
हिंगुतरगढ़ गांव का है मामला
चंदौली जिले में अगर आप पोल्ट्री फार्म से जुड़े हैं और मुर्गी-मुर्गे के साथ-साथ अंडे का कारोबार करते हैं तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि अब पोल्ट्री फार्म से मुर्गों की भी चोरी होने लगी है। ताजा मामला धानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिंगुतरगढ़ गांव का संज्ञान में आया है, जहां सोमवार की रात पोल्ट्री फार्म से चोरों ने करीब 800 मुर्गे चुरा लिए हैं।
मामले में बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी होने के बाद मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद धानापुर पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है।
लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में अनिल सिंह का पोल्ट्री फार्म है। सोमवार की रात में मुर्गों को चारा पानी देकर वे अपने घर में सोने के लिए चले गए। मंगलवार की सुबह जब वे पोल्ट्री फार्म पहुंचे तो मुर्गों की संख्या कम देखकर मिलान करना शुरू किया तो मौके पर कुल 800 मुर्गे कम थे। यह देखकर वह परेशान हो गए। इसके बाद भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी स्थानीय धानापुर पुलिस को दी।
शिकायत मिलने के बाद धानापुर पुलिस मामले की जांच करने व मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि 800 मुर्गे गायब होने की तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*