जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को धानापुर पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल

वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0018/ 2024 धारा 380,457 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
 

चंदौली जिले के थाना धानापुर पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा 6 फरवरी 2024 को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

बताया जा रहा है कि धानापुर क्षेत्र के ग्राम हांसीपुर में 6 फरवरी 2024 को दो चोरों द्वारा घऱ में घुसकर घर के अन्दर डिब्बे में रखे 2000 रूपये नगद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 0018/ 2024 धारा 380,457 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। चोरी करने वाले दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जितेन्द्र यादव को पूर्व में चोरी के रूपयों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।  

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
सद्दाम पुत्र कल्लू उर्फ इरशाद निवासी कस्बा धानापुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम अजोर यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*