जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी के 41 खाली सिलेंडर के साथ प्रमोद अरेस्ट, हरी गैस एजेंसी से गायब थे सिलेंडर

यह चोर मुगलसराय थाने के जलीलपुर का रहने वाला है। इसे आज पचवनिया नहर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एचपी गैस के 41 सिलेंडर बरामद किए हैं तथा इन सिलेंडरों को लादकर ले जा रही मैजिक गाड़ी जिसका नंबर यूपी 65 DT 6812 है, उसे भी बरामद किया गया है।
 

 गैस एजेंसी से खाली सिलेंडर चोरी का मामला

HP कम्पनी की है गैस एजेंसी

कल भी पकड़ा गया था सिलेंडर चोर

41 खाली सिलेंडर के साथ-साथ मैजिक गाड़ी भी बरामद



चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने चोरी के गैस सिलेंडर को ले जाने वाले एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और इस मामले में चकिया थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में हरी गैस एजेंसी से चोरी किए गए सिलेंडरों को बरामद किया है।

 बताया जा रहा है कि अपराध व अपराधियों के साथ-साथ चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज रविवार को गैस सिलेंडर चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त प्रमोद प्रजापति पुत्र रामसूरत प्रजापति को धर दबोचा गया गया है। यह चोर मुगलसराय थाने के जलीलपुर का रहने वाला है। इसे आज पचवनिया नहर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एचपी गैस के 41 सिलेंडर बरामद किए हैं तथा इन सिलेंडरों को लादकर ले जा रही मैजिक गाड़ी जिसका नंबर यूपी 65 DT 6812 है, उसे भी बरामद किया गया है।

 

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त प्रमोद प्रजापति जलीलपुर पुलिस चौकी के इलाके का रहने वाला है। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में चकिया थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के अलावा उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ उपाध्याय और सुशील गिरी के साथ हेड कांस्टेबल नंदलाल सरोज दीपचंद गिरी और जल भारत यादव शामिल हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*