जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कौन चुराता है रात में दुकान से मुर्गे, इसके पहले भी हो चुका है चोरी का खेल

चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित बौरहवा बाबा चौराहा के पास चोर शनिवार की रात मुर्गा बेचने वाले तीन दुकानदारों के जाली लगे बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 95 किलो मुर्गा उठा ले गए।
 

  पहले होती थी बकरियो की चोरी अब होने लगी मुर्गे की चोरी

धानापुर में तीन दुकानों से 95 किलो मुर्गा ले गए चोर

 धानापुर पुलिस के लिए नयी चुनौती 

चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित बौरहवा बाबा चौराहा के पास चोर शनिवार की रात मुर्गा बेचने वाले तीन दुकानदारों के जाली लगे बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 95 किलो मुर्गा उठा ले गए। चोर मुर्गा काटने वाला चाकू भी ले गए। उधर, दुकानदारों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और लौट गई। 

आपको बता दें कि धानापुर कस्बा स्थित बौरहवा बाबा चौराहे के पास साबिर, बबलू और शेरू के मुर्गे की दुकान है। वे शनिवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो मुर्गे गायब थे। साबिर के दुकान से 45 किलो, बबलू के दुकान से 40 और शेरू के दुकान से 10 किलो मुर्गे गायब दिखे। चोर मुर्गा काटने वाला चाकू भी ले गए। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । 


इस सम्बंध में थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने बताया कि बौरहवा बाबा चौराहा के पास तीन दुकानों से मुर्गा चोरी होने की सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*