जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार राज्य जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के फरमान पर जनपद चंदौली में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को उ0नि0 विपिन सिंह व उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह ने अपने अपने इलाके में शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। चन्दौली की तरफ से तीन पहिया वाहन न0 BR 45
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के फरमान पर जनपद चंदौली में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को उ0नि0 विपिन सिंह व उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह ने अपने अपने इलाके में शराब तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

चन्दौली की तरफ से तीन पहिया वाहन न0 BR 45 P 2870 आटो से दो व्यक्ति अवैध शराब उक्त वाहन मे रखकर धरौली के रास्ते विहार को जा रहे थे। पुलिस टीम को चेकिंग करता देख सभी कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ी कर भागना चाह रहे थे। पर सभी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए लोगों में गुड्डु सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी हसरेव थाना चांद जनपद कैमूर बिहार, गौतम विन्द पुत्र खरबली निवासी लोहदन थाना चाँद कैमूर बिहार शामिल हैं। गाड़ी की तलाशी में 9 पेटी में 412 पाउच (8PM-180 ML) अग्रेजी शराब बरामद हुआ उक्त उ0नि0 द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/19 धारा 60/63 आब0अधि0 अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

इसके अलावा उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह ने चन्दौली की तरफ से दो पहिया वाहन BR IV 7827 CD-डान के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा जो गाड़ी पर अवैध शराब बांधकर नौबतपुर के रास्ते बिहार को जा रहा था।  जमनिया तिराहा लोकमनपुर के पास चेकिंग करने के दौरान इसे पकड़ा गया है।  इसका नाम सुरज कुमार पुत्र स्व0 अवधेश सिंह निवासी लखनू शराय थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार बताया जा रहा है।

इसकी गाड़ी पर पीछे एक बोरे मे शराब बांधी गई थी, जिसे मौके पर खोलकर चेक किया गया तो 96 अदद (8PM-180ML) अग्रेजी शराब व (21 केन वीयर 500ML) बरामद हुआ। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/19 धारा 60/63 आब0अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*