जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंदिर का पिलर तोड़ने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार, एक फरार को भी अरेस्ट करने की कोशिश

मौके की शिनाख्त करने के बाद प्राचीन मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया तथा गतिरोध उत्पन्न करने वाले 3 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। वहीं पुलिस को आता देख एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

 
 

शिव मंदिर के सुंदरीकरण कार्य में बाधा डालने का मामला

बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

नायब तहसीलदार व लेखपाल के रिपोर्ट मंदिर का कार्य शुरू

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बौरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर के हो रहे निर्माण कार्य को बगल के लोगों द्वारा निर्माण कार्य तोड़े जाने पर तनाव उत्पन्न हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंच गई और साथ ही साथ घटना की गंभीरता को देखते हुए पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी व नायब तहसीलदार  तथा लेखपाल मौके पर पहुंच गए। मौके पर मंदिर के हो रहे निर्माण कार्य को देखकर सही होने पर उन्हें उसे पुनः शुरू करा दिया गया। निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लायी है, जबकि 1 व्यक्ति मौके से फरार हो गया है।
 

Three Arrested
 बता दें कि बौरी गांव में प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य 3 दिन से गांव के लोगों द्वारा चंदा लगाकर कराया जा रहा था। वही मंदिर के बगल में बने हुए पिलर को पास के लोगों द्वारा तोड़फोड़ जाने पर तनाव उत्पन्न हो गया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का कार्य किया। वहीं इस मामले की गंभीरता को लेते हुए पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह तथा नायब तहसीलदार वह क्षेत्र के लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए।

मौके की शिनाख्त करने के बाद प्राचीन मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया तथा गतिरोध उत्पन्न करने वाले 3 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। वहीं पुलिस को आता देख एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध सिंह ने बताया कि बौरी के प्राचीन मंदिर का सुंदरीकरण कार्य किया जा रहा था, जिसमें पास के ही 4 लोगों द्वारा एक पिलर को क्षतिग्रस्त करने और काम रोकने का कार्य किया गया। इसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार व लेखपाल के द्वारा चिन्हित कर मंदिर का कार्य शुरू करा दिया है और गतिरोध पैदा करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। एक व्यक्ति फरार हो गया है। उसकी भी जल्द गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*