चंदौली कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात साढ़े नौ बजे छित्तो गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास चोरी की बाइक, छह बैटरी और दो टायर बरामद किया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सदर कोतवाली पुलिस छित्तो ग्राम स्थित रेलवे क्रासिंग के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इस बीच एक बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपित सकलडीहा थाना क्षेत्र के रैपुरा निवासी धर्मेंद्र व आशुतोष और बलुआ थाने के कटारूपुर निवासी गोविंद है।
आरोपितों के खिलाफ चंदौली और मुगलसराय थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*