जुआ खेलने वालों को दबोचने लगी है पुलिस, ऐसे मारा जुए के अड्डे पर छापा
मुगलसराय कोतवाली पुलिस का छापा
पैसे के साथ पकड़े गए 3 शातिर जुआरी
जानिए इनके नाम व पते
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेल रहे कि 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पकड़े गए लोगों में 2 चंदौली जिले के व एक बनारस के दारानगर इलाके का रहने वाला है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के फरमान पर चलाये जा रहे हैं अभियान के दौरान मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में मुगलसराय की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदपुर गांव में भोला यादव की बाउंड्री के पास से बीती रात जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से पैसे और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने अपना नाम ननकू पुत्र बाबूलाल, निवासी हुसैनाबाद सतपोखरी, रईस अहमद पुत्र वली मोहम्मद निवासी दारानगर थाना जैतपुरा और जोगिंदर और सूरज कुमार पुत्र राम पप्पू निवासी मलोखर मुगलसराय को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 4830 रुपए के साथ-साथ 52 ताश के पत्ते भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधि कार्यवाही की जा रही है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षा दीनदयाल पांडेय के अलावा उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल सुरेश कुमार और सलाम कुरेशी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*