जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस व सर्विलांस सेल ने 3 गाजा तस्करों को दबोचा, भेज दिया जेल

अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया वीरेन्द्र कुमार उर्फ वीरन शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। जिसका एक नाजायज गिरोह है जो अपने साथियों के साथ गांजा की तस्करी व बिक्री करता है जो इनके आप का एकमात्र स्रोत है।
 

पुलिस ने 14 किलो गाजा किया बरामद

3 गाजा तस्करों को दबोचकर भेजा जेल

कटरिया तिराहे से 3 शातिर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के अलीनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच तथा सर्विलांस टीम को सूचना मिली थी कि अलीनगर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर गांजा की तस्करी हो रही है। इसीलिए पुलिस ने तस्करी का खुलासा करते हुए लगभग 14 किलो गाजा व ₹30000 नगद के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्ववक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में निरीक्षक सर्विलास प्रभारी श्याम जी यादव  के साथ स्वाट टीम शैलेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के कटरिया तिराहे से कुल तीन शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

ganja taskar arrested
1) वीरेन्द्र कुमार उर्फ वीर पुत्र स्व माता प्रसाद निवासी डवक थाना जमालपुर जनपद मिर्ज़ापुर हात पता ही 43/10 [सदानन्द बाजार थाना दशाश्वमेध जनपद वाराणसी (2) जेलाल असारी पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम दुल्हीपुर (बसवाडी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा (3) जमीत पुत्र अतहर अली निवासी सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी को तीन होतों में 06 अलग अलग बण्डल कर रखे कुल 14 किलो 232 ग्राम गांजा तथा जा बिक्री से प्राप्त कुल 30,800/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण  से (1) बीरेन्द्र कुमार उर्फ वीरन उपरोक्त के कब्जे से बरामद प्लास्टिक के सफेद झोले में दो खण्डों में रखा कृत पाच किलो पाच सौ इक्यासी ग्राम नाजायज गाजा (2) जेता अमारी पुत्र रियाजुद्दीन उपरोक्त के कब्जे से बरामद नीते धारीदार बैग में दो बण्डलों में रखा कुल 4 किलो तीन सौ बासी ग्राम नाजायज गाजा तथा (3) जमीत पुत्र अतहर अली उपरोक्त के कब्जे से बरामद करते धारीदार झोले में दो बण्डलों में रखा कुल चार किलो दो सी उनहत्तर ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ ।

इस संबंध में अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया वीरेन्द्र कुमार उर्फ वीरन शातिर किस्म का गांजा तस्कर है। जिसका एक नाजायज गिरोह है जो अपने साथियों के साथ गांजा की तस्करी व बिक्री करता है जो इनके आप का एकमात्र स्रोत है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 223/23 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, सर्विलांस टीम निरीक्षक श्यामजी यादव, प्रभारी सर्विलांस व स्वाट टीम शैलेन्द्र सिंह, जावेद सिद्दिकी,आनन्द कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल  सहित लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*