जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा और धीना पुलिस का चला चाबुक, तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजे गए जेल

चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही धीना पुलिस टीम द्वारा भी दो शातिर गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही धीना पुलिस टीम द्वारा भी दो शातिर गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे है अभियान के क्रम में सकलडीहा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मिथुन राजभर पुत्र लाल चंद राजभर निवासी ग्राम बरहवानी थाना सकलडीहा जनपद चंदौली को 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 72/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पर के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

Three Ganja Taskar Arrested

इसी क्रम में धीना पुलिस टीम द्वारा आनंद कुमार खरवार पुत्र स्वर्गीय भोलानाथ खरवार निवासी अवही थाना धीना को 1 किलो 400 गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया तथा सुभाष सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेश सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट चौराहा थाना धानापुर को 1 किलो 800 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है । दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Three Ganja Taskar Arrested


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाने से प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश उपनिरीक्षक ताराचंद सिंह, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, उप निरीक्षक अशोक कुमार झा, कांस्टेबल अमन पासवान, कांस्टेबल दिनेश यादव सम्मिलित रहे तथा सकलडीहा पुलिस टीम में SO संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रवि मद्धेशिया सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*