जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस ने 3 बालिकाओं को किया बरामद, भगाने वाली महिला भी अरेस्ट

दिनांक 23 फरवरी 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना शहाबगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 17/2024 धारा 363 आईपीसी में 3 बालिका व अपहृता शंकर मोड़ के आगे सवारी गाड़ी से उतरी हैं।
 

शहाबगंज पुलिस टीम की कार्रवाई

शंकर मोड़ से पकड़े जाने का दावा

देखिए आगे क्या होती है कार्रवाई

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम ने कई दिनों से गायब 3 बालिकाओं व अपहृता को बरामद किया गया है। इनके खिलाफ 21 फरवरी को काफी मशक्कत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित को थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक दौड़ लगानी पड़ी थी।

आपको बता दे कि दिनांक 21 फरवरी 2024 को थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली क्षेत्रान्तर्गत वादी द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को अपहृत किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके उपरान्त थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 17/2024 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

दिनांक 23 फरवरी 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना शहाबगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 17/2024 धारा 363 आईपीसी में 3 बालिका व अपहृता शंकर मोड़ के आगे सवारी गाड़ी से उतरी हैं। वे सभी वाराणसी जाने के लिये किसी गाड़ी का इन्तजार कर रही हैं।

इसी सूचना पर उपनिरीक्षक रमाशंकर ने हमराहियों के साथ अपहृता के परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचे तो उपरोक्त तीनों लड़कियां वहां पर किसी वाहन का इन्तजार कर रही थी। तीनों अपहृता को परिजनों की पहचान पर शंकर मोड़ से आगे टैक्सी स्टैण्ड के पास से बरामद किया गया। अब सभी पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान बरामद करने वाली पुलिस टीममें थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षकरमाशंकर, कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल गीता सम्मलित रही ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*