सिहोरिया देबी मंदिर में पुजारी सहित 3 लोग घायल, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में रेफर
सिहोरिया देबी मंदिर पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे हमलावरो
मंदिर के पुजारी सहित 3 लोगों पर हमला
गांव वालों में 5 हमलावरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मामले में पुलिस कर रही है पूछताछ
चंदौली जिला की इलिया थाना अंतर्गत सीहर गांव स्थित सिहोरिया देवी मंदिर पर शुक्रवार को दिन में दर्जनों की संख्या में रहे अज्ञात हमलावरों ने मंदिर के पुजारी सहित तीन लोगों पर धावा बोलकर हमला कर दिया। जिससे पुजारी भरत गिरी (38 वर्ष), दुलारे पटेल (40 वर्ष), चिरंजीव यादव (32 वर्ष) घायल हो गए। घायलों का उपचार शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल चिरंजीव यादव को इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सीहर गांव की पहाड़ी के ऊपर सहोरिया देवी माता का मंदिर है। जहां लाठी डंडा तथा लोहे का रॉड लिये दर्जनों की संख्या में रहे हमलावर मंदिर पर पहुंचकर पुजारी सहित उनके साथ रहे दो अन्य लोगों को भी लाठी डंडा से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद भागते वक्त पांच हमलावरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी भरत गिरी के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*