पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल
पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव की घटना
जिला चिकित्सालय के लिए इलाज के लिए रेफर
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसीकृत पुरवा गांव में शनिवार की शाम को पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया, जहां एक की चोट गंभीर देख इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
भुसीकृत पुरवा गांव में गांव की कांती देवी (50 वर्ष) का अपने पड़ोसी के साथ हैण्ड पम्प पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने रामलाल (55 वर्ष), कांती (50 वर्ष) व अशोक (35 वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके कारण रामलाल बेसुध होकर नाली में गिर गया। जिसके मरने की अफवाह फैल गई। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, शहाबगंज थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग व इलिया थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र विक्रम सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां रामलाल घायल होकर पड़ा हुआ था।
पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर इलाज कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रामलाल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
वहीं सीओ रघुराज ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई थी। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर नहीं मिला है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*