जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की मोबाइल तथा बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, बिशनपुरवां गांव के पास से अरेस्ट

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ के बाद मोबाइल छिनने वाले सूरज कुमार, कुलदीप कुमार, रोहित कुमार को गिरफ्तार कर धारा 356 के तहत जेल भेज दिया।
 

मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार

चोरी की बाइक भी हुयी है बरामद

छिनैती की धारा में हो गई कार्रवाई

 चंदौली जिला की इलिया थाना की पुलिस ने बिशनपुरवां गांव के पास से गुरुवार को एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की गई सैमसंग गैलेक्सी ए32 मोबाइल तथा टीवीएस स्पोर्ट बाइक को बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

  उल्लेखनीय है कि बिशुनपुरवां गांव निवासी निखिल चौहान गांव के बाहर सड़क पर अपने मोबाइल से बात कर रहा था इसी बीच सैदूपुर की तरफ से पीछे से आए बाइक सवार एक युवक ने उसका मोबाइल हाथ से छीन कर तेज गति में भागने लगा तब तक गांव का दूसरा युवक अपनी बाइक से पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। तब तक पीछे से दूसरे बाइक द्वारा चोरों के गिरोह के चार साथी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों को भारी भीड़ जुड़ गई। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ के बाद मोबाइल छिनने वाले सूरज कुमार, कुलदीप कुमार, रोहित कुमार को गिरफ्तार कर धारा 356 के तहत जेल भेज दिया।

 प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सूरज कुमार तथा कुलदीप कुमार चंदौली थाना क्षेत्र के के जयरामपुर गांव के निवासी हैं। वहीं रोहित कुमार दरवेशपुर गांव का रहने वाला है। मोबाइल चोरी की घटना में लिप्त तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*