ऑनलाइन ठगी करने वाले हाईटेक 3 जालसाज गिरफ्तार, जानिए इनके कारनामे
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद में क्राइम ब्रांच और मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 हाईटेक टेक्निकल ठगों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि यह ठग एक गिरोह के माध्यम से भोली भाली ग्रामीण बैंक उपभोक्ताओं को केवाईसी एवं एटीएम के वेरिफिकेशन तथा लॉटरी लगाने जैसे प्रलोभन देकर उनके खाते का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करने का कार्य कर थे।
इनके प्रतिदिन की आय लगभग 50 हजार से 2 लाख रुपये जांच में सामने आई है ।पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इनके पास से तीन तमंचा,कारतूस, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व 853 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम ,22 हाईटेक मोबाइल ,एक लैपटॉप तथा न्यू ब्रांडेड एक लग्जरी कार भी मिला है ।यह धोखा धड़ी का कार्य चार-पांच वर्षों से फल-फूल रहा था ।जनपद में भी कई ठगी के मामले को संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इन्हें दुल्हीपुर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में गिरफ्तारी के बाद विशेष जांच टीम के द्वारा इनके पास से मिले एटीएम कार्ड एवं भारी पैमाने पर सिम कार्डों के वेरिफिकेशन का कार्य किया जायेगा । इस धंधे में जो भी लोग शामिल है उनको गिरफ्तार करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। ठगी का शिकार हुए लोगों का भी पहचान कर अब तक की ठगी की राशि का आकलन किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*