तीन शातिर महिला ठगों को पुलिस ने पकड़ा, गहने भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस ने गहना साफ करने के नाम पर ठगने वाली तीन शातिर महिला ठगों को शनिवार को कैली रोड स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर हजारों रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए। बिहार प्रांत की रहने वाली महिलाएं चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी लगाकर रह रही थीं। पुराने कपड़े से बदलकर बर्तन बेचने के लिए गावों में जाती थीं। गहने साफ कराने के नाम पर भोलीभाली महिलाओं को निशाना बनाती थीं। एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी दी।
बताया कि मुख्यालय के आसपास के इलाके में गहना साफ करने के नाम गहनों की ठगी के मामले सामने आ रहे थे। पिछले दो माह में इस तरह की कई घटनाएं हुईं। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था। ठगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन घूमंतू महिलाएं कैली रोड स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास मौजूद हैं।
सदर कोतवाली के एसआइ राघवेंद्र मिश्रा हमराहियों व महिला आरक्षियों संग मौके पर पहुंचे। आरक्षियों ने महिलाओं के थैले की तलाशी ली तो इसमें भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए। बिहार प्रांत के गया जिले की रजौली थाना की चितरकोली गांव निवासी पूजा मल्हार, नर्वदा व देवी मल्हार को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि ठग कपड़े बदलकर बर्तन बेचने के लिए गांवों में जाती थीं। कई बार गांव में जाने के बाद कुछ महिलाओं से जान-पहचान बनाती थीं। भोलीभाली महिलाओं से पुराने गहनों को साफ कराने को लालच देकर ले लेती थीं। आभूषण मिलने पर फरार हो जाती थीं। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए दूसरे शहर व कस्बों में जाकर झुग्गी-झोपड़ी लगाकर रहने लगती थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*