जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर का ताला तोड़कर गायब कर दिए चना से भरी बोरियां, शराब ठेके से पुलिस ने धर दबोचा

केरायगांव के रहने वाले भरत लाल यादव के कच्चे खपरैल के मकान के घर का ताला तोड़कर 3 गांव के ही चोरों ने चना की बोरियां चोरी कर लीं थी और कुछ चना की बोरियों को उन्होंने बेंच दिया था और कुछ बेंचने की फिराक में थे।
 

केरायगांव में तीनों चोरों को पुलिस ने दबोचा

चना से भरी बोरियां हुयीं बरामद

बेचने की फिराक में थे चोरी की बोरियां

चंदौली जिले के चकिया शहाबगंज थाना क्षेत्र केरायगांव में तीनों चोरों ने घर में रखी चना की बोरियों को ताला तोड़कर रात में चोरी कर ले जाकर बेच दिया और कुछ बेचने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया।

बताते चलें कि केरायगांव के रहने वाले भरत लाल यादव के कच्चे खपरैल के मकान के घर का ताला तोड़कर 3 गांव के ही चोरों ने चना की बोरियां चोरी कर लीं थी और कुछ चना की बोरियों को उन्होंने बेंच दिया था और कुछ बेंचने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Theft Arrested

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में राजा बाबू बियार उर्फ राजा पुत्र जागरोपन निवासी केराय गांव थाना शहाबगंज जिला चंदौली, विमल कुमार उर्फ चिंटू पांडे पुत्र राम दुलारे ग्राम केराय गांव थाना शहाबगंज जिला चंदौली, राम नरेश यादव उर्फ गुड्डू यादव पुत्र हरिहर यादव ग्राम केराय गांव थाना शहाबगंज चंदौली के रहने वाले हैं। इनके पास से 122 किलो चने और ₹3700  पुलिस ने बरामद कर जेल भेज दिया।

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मिर्जा रिजवान बेग, श्यामानंद यादव, रोहित कुमार, रामसूरत चौहान, संतोष कुमार यादव, अमित पटेल मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*