जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया बलुआ और शहाबगंज पुलिस ने तीन वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में थे फरार

चंदौली जिले की थाना शहाबगंज, थाना बलुआ व थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा कुल 03 वांछित व वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की थाना शहाबगंज, थाना बलुआ व थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा कुल 03 वांछित व वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियो व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शहाबगंज, थाना बलुआ व थाना चकिया द्वारा  कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

three warrantees arrested

आपको बता दें कि थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा वारंटी विनोद पुत्र मोहन निवासी ग्राम अतायस्तगंज थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध विद्युत वाद सं 784/22 सरकार बनाम विनोद धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना एन्टी पावर थेफ्ट जनपद चंदौली के तहत वारंटी जारी था।

वही थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा त्रिलोकी राम पुत्र ननकू निवासी मारुफपुर थाना बलुआ चंदौली अन्तर्गत वाद सं 82/22 अपराध संख्या 212/21 धारा 323/504/506/324 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया गया है।

three warrantees arrested

इसके साथ ही थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा सपना पाठक पुत्री हरवंश पाठक निवासी गोगहरा थाना बबुरी जनपद चंदौली को मुकदमा अपराध संख्या 129/2024 धारा 306/ 506/420/ 120 बी भारतीय दंड विधान थाना चकिया जनपद चंदौली के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*