जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में शराब तस्करी का भंडाफोड़: महिला समेत 3 गिरफ्तार, 100 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष पार्क, मुगलसराय के पास दबिश दी गई। वहां से पुलिस टीम ने तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया।
 

मुगलसराय के सुभाष पार्क से की गई गिरफ़्तारी

तीन बैगों में छिपाकर लाई गई थी 18 लीटर शराब

तीनों गिरफ्तार आरोपी पटना के रहने वाले

चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में संलिप्त एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 18 लीटर शराब बरामद की है।

आपको बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में की गई।

बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को दिनांक 30 मई 2025 को शाम करीब 4:15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष पार्क, मुगलसराय के पास दबिश दी गई। वहां से पुलिस टीम ने तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. आदित्य श्रीवास्तव, उम्र 31 वर्ष
  2. विवेक कुमार, उम्र 28 वर्ष (दोनों निवासी: कुमार टोली, कंकड़बाग, पटना, बिहार)
  3. रीमा कुमारी, उम्र 36 वर्ष (निवासी: रामकृष्ण नगर, थाना रामलखन पथ, पटना, बिहार)

तीनों अभियुक्तों के कब्जे से तीन बैग बरामद किए गए, जिनमें से कुल 100 बोतलें (प्रत्येक 180 मिली.) अवैध अंग्रेजी शराब, यानी कुल 18 लीटर शराब पाई गई। पुलिस ने बताया कि ये शराब जनपद में अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से लाई गई थी।

इस संबंध में थाना मुगलसराय में मुक़दमा अपराध संख्या -292/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तारी व कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  •     प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह
  •     उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी कस्बा
  •     हेड कांस्टेबल दिनेश राम
  •     महिला हेड कांस्टेबल शशिकिरण राय

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*