जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेट्रोल पंप पर दबंगों ने किया तोड़फोड़, देने लगे जान से मारने की धमकी

इसके बाद आक्रोशित दबंग युवकों ने पेट्रोल पंप को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। पेट्रोल पंप के तीन नोजल भी तोड़ दिए और पैर से पेट्रोल पंप के मशीन पर भी प्रहार करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए।
 

पूरी घटना सीसीटीवी में हो गयी है कैद

 पंप के 3 नाजिल भी तोड़ गए दबंग

बलुआ थाना अध्यक्ष को लिखित रूप से दी गयी है कंप्लेन

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली चहनिया स्थित भारत पेट्रोल पंप पर बीती रात आधा दर्जन अज्ञात दबंग बाइक सवार युवकों द्वारा पेट्रोल पंप पर पहुंचकर तांडव मचाया गया। दबंग गाड़ी में तेल भरवाने के लिए आवाज लगा रहे थे। इस दौरान सेल्समैन अंदर सोए थे। देर होने पर।युवकों ने सेल्समैनों को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद सेल्समैन डर से दुबक गए। 

Todfod on Petrol Pump

बताया जाता है कि इसके बाद आक्रोशित दबंग युवकों ने पेट्रोल पंप को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। पेट्रोल पंप के तीन नोजल भी तोड़ दिए और पैर से पेट्रोल पंप के मशीन पर भी प्रहार करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। दबंगों के इस हरकत से सेल्समैन दहशत में आ गए हैं। 

Todfod on Petrol Pump

 हालांकि तत्काल 112 नंबर पर फोन करके सेल्समैनों द्वारा पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन 112 का नंबर नहीं लगने से  पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंच सकी। घटना की जानकारी बलुआ थाना अध्यक्ष को लिखित रूप से पेट्रोल पंप के मैनेजर शुभम मौर्य द्वारा अवगत कराया गया है।

 इस संबंध में मैनेजर शुभम मौर्य ने बताया कि अज्ञात दबंगों द्वारा बीती रात सेल्समैनों को गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई और पेट्रोल पंप का नोजल को तोड़ दिया गया है। अगर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किया गया तो आए दिन इस तरह की घटनाएं घट सकती है। इस घटना से दहशत का माहौल है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*