जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची जारी, सबसे ऊपर राकेश जायसवाल

जान लीजिए चंदौली जनपद के टॉप 10 अपराधियों के नाम
जानिए किसके ऊपर दर्ज है सबसे अधिक मुकदमा
किस थाना क्षेत्र में मौजूद हैं सबसे बड़े अपराधी
चंदौली जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार की है। इन अपराधियों पर न सिर्फ चंदौली बल्कि वाराणसी, मिर्जापुर सहित आसपास के जिलों में भी संगीन अपराधों के आरोप हैं और कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
सूची में सबसे ऊपर इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव निवासी राकेश कुमार जायसवाल का नाम है। राकेश पर 21 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

टॉप-10 सूची में शामिल अन्य अपराधी और उन पर दर्ज मुकदमों की संख्या इस प्रकार है:
1. मुकद्दर शाह (नसीरपुर बसिला, सदर कोतवाली) - 13 मुकदमे
2. कृष्णा विश्वकर्मा (कमालपुर धीना) - 17 मुकदमे
3. छोटेलाल सोनकर (दुलहीपुर, मुगलसराय) - 13 मुकदमे
4. जयप्रकाश यादव (जंसो की मड़ई, अलीनगर) - लगभग 30 मुकदमे

5. अमन कुमार सिंह (सिरकुटिया, बबुरी) - 15 मुकदमे
6. विकास गुप्ता (रामपुर चमरही) - लगभग 18 मुकदमे
7. समीर उर्फ सुल्तान (बेलावर, चकिया) - 17 मुकदमे
8. धर्मेंद्र भारती (रेमा, अलीनगर) - 27 मुकदमे
9. बृजेश यादव (छोटूसराय, मुगलसराय) - 11 मुकदमे
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि इन अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। उनकी दैनिक गतिविधियों की निगरानी की जा रही है और जल्द ही इन पर और शिकंजा कसा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*