जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से गिरकर हो गयी यात्री की हुई मौत, शिनाख्त में जुटी है पुलिस

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर, बरहनी मार्ग से सटे रेलवे पटरी के समीप शुक्रवार की दोपहर अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शव शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की गयी।


बताते चलें कि सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर बरहनी मार्ग के समीप पीडीडीयू गया रेलखंड की अप व डाउन की रेल पटरी के मध्य कल की दोपहर 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव मिला। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव शिनाख्त न होने पर मर्चरी में रखवाकर अगली कार्रवाई में जुटी है। 


इस सम्बन्ध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि किसी ट्रेन से गिरकर अज्ञात यात्री की मौत हुई है। शव शिनाख्त के लिए जीआरपी के अलावा आसपास जिले के थानों में फोटोग्राफ्स भेजकर छानबीन की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*