तेज रफ्तार ट्रक और ट्राली में जोरदार टक्कर से मचा हड़कंप
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने आ रही ट्राली में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें ट्राली पलट गया । इस घटना में बाल-बाल ट्रैक्टर चालक बच गया ।
बताते चलें कि नेशनल हाईवे रामपुर गांव के समीप उस समय हादसा हुआ जब एक ट्राली चंदौली से सैयदराजा की तरफ आ रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें ट्रैक्टर टाली धीमी होने के कारण और ट्राली पर इटावा होने के कारण ट्राली असंतुलित होकर पलट गई और ट्राली का चक्का टूट कर जमीन पर बिखर गया । वही ट्रैक्टर चालक किसी तरह अपनी जान बचाई जिसमें ट्राली चालक भी घायल हो गया आगे कुछ दूर पर टक्कर मारने के बाद ट्रक खड़ी हो गई । जिसमें जानमाल का कोई खतरा नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया ।
वही मौके पर पहुंची एनएचआई टीम द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है तथा सदर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्यवाही में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*